कुल पेज दृश्य

सोमवार, 6 फ़रवरी 2017

प्रवक्ता हो तो ऐसाभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा जी को बार जरूर सुने


बीजेपी के डॉ. संबित पात्रा जी की ऐसी स्पीच आपने कभी नहीं सुनी होगी ।
गद्दारों को नंगा कर दिया संबित पात्रा जी ने !

इस वीडियो को कम से कम 1 हजार शेयर मिलने चाहिए मित्रों !
ऐतिहासिक स्पीच


रविवार, 5 फ़रवरी 2017

UP में रिचार्ज करने वाले 500 रुपये में सुन्दर लड़की और 50 रुपये में साधारण लड़की के नंबर बेच रहे हैं


सरकार बेशक कितनी भी महिला सुरक्षा की बात कर ले. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे दे ले, पर असलियत ये है कि महिलाएं तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक हम खुद उनका सम्मान नहीं करते. बंगलुरु में हुई नए साल की घटना ने जहां सारे देश को शर्मसार किया, वहीं अब भी कुछ ऐसे बेशर्म लोग हैं, जो खुले आम महिलाओं को वासना की वस्तु समझने पर तुले हुए हैं.

ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश का है, जहां पुलिस ने दावा किया है कि राज्य में लड़कियों के मोबाइल नंबरों की खुलेआम बिक्री हो रही है. हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ये मोबाइल नंबर, फ़ोन रीचार्ज करने वाली दुकानों पर खुलेआम बिक रहे हैं.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक लड़कियों की सुन्दरता के आधार पर उनके फ़ोन नंबर के रेट भी अलग-अलग हैं. अगर लड़की साधारण दिखने वाली है, तो उसके नंबर के 50 रुपये लिए जाते हैं जबकि सुंदर लड़की का नंबर 500 रुपये में बेचा जाता है. इसके अलावा ये खबर भी है कि लोगों को नकली नंबर उपलब्ध कराने के लिए जाली डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है.

हिंदुस्तान की ये रिपोर्ट आगे कहती है कि 15 नवंबर 2012 से 31 दिसंबर 2016 के बीच महिला हेल्पलाइन पर कुल 6,61,129 शिकायतें आईं, जिनमें से 5,82,854 शिकायतें टेलीफ़ोन पर परेशान करने वालों को ले कर थीं.

100 रूपये का नया नोट हुआ लांच गांधी जी नोट से गायब

दोस्तों 2000 और 500 के बाद अब 100 रूपये का भी न्य नोट लांच हो गया है. यहाँ हम आपको दिखाने जा रहे है एक विडियो जिसमे बताया गया कि गाँधी जी नोट से कैसे गायब कर दिए गये है.
हालंकि ऐसे पहले कई नोट थे जिनमे गाँधी जी नही हुआ करते थे. लेकिन अब जब कई दशकों से गाँधी जी की फोटो नोट पे छपता आ रहा है. और अब अगर उनकी फोटो को हटाया जाता है तो मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस मुद्दे को विपक्ष चुनावों में भी उठा सकती है.